कौशाम्बी,
ट्रेन की टक्कर से युवक का पैर कटा,गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती,
यूपी के कौशाम्बी जिले के मनौरी रेलवे स्टेशन पर बुधवार की दोपहर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी मिलने पर परिजन पहुंचे और उसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत नाजुक होने पर डॉक्टर ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया।
मनौरी निवासी मुन्ने मजदूरी कर परिवार का गुजारा करते हैं। उनके बेटे मो. हाशिम (18) की पिछले दो साल से मानसिक हालत खराब है। बुधवार की दोपहर वह मनौरी बाजार जा रहा था। इसी दौरान मनौरी रेलवे स्टेशन के सामने पटरी पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसका एक पैर कट गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। उसे अस्पताल ले गए जहा से उसे गंभीर हालत में डाक्टर ने प्रयागराज रेफर कर दिया है जहा उसका इलाज चल रहा है