शादी समारोह में करंट लगने से बच्चे की मौत,मातम में बदल गई शादी की खुशियां

कौशाम्बी,

शादी समारोह में करंट लगने से बच्चे की मौत,मातम में बदल गई शादी की खुशियां,

यूपी के कौशांबी जिले में शादी समारोह में शामिल होने गए एक बच्चे की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों ने इलेक्ट्रीशियन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के रामपुर सुहेला गांव की है जहा रात शादी समारोह में शामिल होने राम सिंह अपने बेटे 9 वर्षीय शीनू के साथ गए हुए थे। शादी में शामिल लोग फिल्मी गानों पर नाच गा रहे थे। इसी दौरान बच्चे ने पंडाल में लगे लोहे के रॉड को पकड़ लिया। रॉड में करंट उतर आया था, शीनू उसमे चिपक गया,लोग किसी तरह जनरेटर बंद करवा कर इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए। लेकिन डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

उधर बच्चे की मौत से नाराज पिता राम सिंह ने इलेक्ट्रीशियन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मौत का जिम्मेदार मानते हुए पुलिस को तहरीर दी है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor