कौशाम्बी,
पंखा चालू करते ही हुए शॉर्ट सर्किट से लगी आग,आग से लाखो का सामान जलकर हुआ राख,
यूपी के कौशाम्बी जिले में मैहर दर्शन कर वापस लौटे घर के लोगो ने गर्मी से बचने के लिए पंखा चलाया तो शॉर्ट सर्किट हो गया और आग लग गई,जब तक घर के लोग समझ पाते आग बढ़ती चली गई और घर में खड़ी दो बाइक सहित लाखो का सामान जलकर राख हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।
घटना मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के नारा बलीपुर गांव की है जहा के बड़का अपने परिवार के साथ मैहर दर्शन के लिए गए थे,मंगलवार की दोपहर जब वह वापस लौटे तो गर्मी अधिक थी,जिसके लिए उन्होंने पंखा चलाया,पंखा चलाते ही शॉर्ट सर्किट हो गया और आग लग गई,आग लगने से घर में हड़कंप मच गया और सभी लोग बाहर निकल आए,लोगो ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी,सूचना अपर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक घर पर खड़ी दो बाइक और लाखो का सामान जलकर राख हो गया।








