कौशाम्बी
कोखराज थाना क्षेत्र के केशऊवापुर गांव में नवनिर्माणाधीन मकान का छज्जा अचानक भरभरा कर गिर गया।छज्जे के मलबे में दबकर युवक घायल हो गया।घायल को नजदीक के अस्पताल में भर्ती किया गया है।घायल युवक लवकुश ने बताया कि मकान का यह छज्जा एक माह पहले ही बनाया गया था। मकान मालिक ने सीमेंट खबर होने का आरोप लगाया है। वही सूचना पर कोखराज थाना क्षेत्र की शहजादपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुची और जांच शुरू कर दी।









