मंझनपुर विधायक ने सुनी ग्रामीणों की समस्याये

कौशाम्बी

कौशाम्बी जिले के मंझनपुर विधायक लाल बहादुर ने विधायक जन- सहयोग कार्यालय विकास भवन मंझनपुर में जनसुनवाई की। जन-सुनवाई के दौरान लगभग 70 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए ,जिसमें 15 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित विभागो के जरिये फोन कर प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु निर्देशित कर अवगत कराने को कहा। प्रार्थना देने वालो में प्रमुख रूप से विकास खण्ड मंझनपुर के ग्राम सिरचनपुर मजरा ओसा की कुशुम देवी पत्नी मातादीन, रेखा पत्नी राजेश, गीता देवी पत्नी बच्चा, नागो देवी पत्नी छेदी लाल व ग्राम अषाढ़ा के भइया लाल पुत्र छोटे लाल आदि दर्जनो लोगों ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि प्रार्थीगण सौभाग्य योजना के तहत घरेलू विद्युत कनेक्शन कराया है जिसकी बिल गलत आ रही है। कई बार विभाग में सिकायत की गई लकिन कोई कार्यवाही नही की गयी। इस सदर विधायक ने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को फोन कर अतिशीघ्र आवश्यक कार्यवाही कर एक सप्ताह के अन्दर अवगत कराने को निर्देशित किया। इसी तरह ग्राम सैदनपुर करारी की लक्षमिनिया पत्नी जगदीश ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि प्रार्थिनी कैंशर की गम्भीर बिमारी से पाड़ित गरीब महिला है। पैसे के आभाव में अपना इलाज कराने में असमर्थ है। उक्त मामले को गम्भीरता पूर्वक लेते हुये सदर विधायक ने जिलाधिकारी कौशाम्बी को पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक मदद दिलाये जाने हेतु यथाशीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। नगर पंचायत करारी के देशराज पुत्र फकीरे लाल ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि प्रार्थी प्रधानमंत्री शहरी आवास की सूची में नाम होने के बावजूद अपात्र दिखकर लाभ से वंचित कर दिया गया है, विधायक लाल बहादुर ने नगरीय विकास अभिकरण कौशाम्बी को प्रकरण की जाॅच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। इसी क्रम में ग्राम बरैसा के मंगल सरोज पुत्र टेकई सरोज ने प्रार्थना पत्र देकर हो रहे अवैध निर्माण रूकवाने की गुहार लगाई। इस पर उक्त मामले को विधायक ने उपजिलाधिकारी मंझनपुर को हो अवैध कब्जे को तत्काल रूकवाने को निर्देशित किये। हो रही है। प्रार्थना पत्रों के निस्तारण करते हुए विधायक ने कहा कि जनता की समस्याओ का निस्तारण प्रमुखता पर होना चाहिए। जन-सुनवाई के दौरान प्रुमुख रूप से अशोक चैधरी विधायक प्रतिनिधि, डा0 गुलाब चन्द्र कुशवाहा, दिनेश पाण्डेय, अजय पाण्डेय, दिलीप अग्रहरी, राजीव रैना, रामबाबू चैधरी,, राजेन्द्र पाण्डेय, अशोक कुमार लोधी, अनिल कुमार, धीरज कुमार, बादल सिंह, रामचन्द्र पाल अमित सिंह, आदि सैकड़ो लोग उपास्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor