कौशाम्बी,
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी,युवक की हुई मौत,
यूपी के कौशाम्बी जिले में देर रात तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई,हादसे के एक युवक की मौत हो गई,घटना से सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
घटना मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के रघवापुर गांव की है जहा देर रात कड़ाधाम कोतवाली के सौरई बुजुर्ग निवासी राकेश कुमार किसी काम से कही से वापस आ रहे थे,तभी अचानक एक कुत्ता सामने आ गया,कुत्ते को बचाने के चक्कर में स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से भिड़ गई और सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई,हादसे में राकेश की मौत हो गई,राकेश की मौत की सूचना से उसके परिवार में कोहराम मच गया,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पीएम को भेज दिया और जांच में जुट गई।