जाको राखे साइयां मार सके न कोय:भरवारी में पलक झपकते ही गुजर गई ट्रेन,साहसी युवकों ने बचा ली एक ही परिवार के 5 लोगो की जान

कौशाम्बी,

जाको राखे साइयां मार सके न कोय:भरवारी में पलक झपकते ही गुजर गई ट्रेन,साहसी युवकों ने बचा ली एक ही परिवार के 5 लोगो की जान,

यूपी के कौशाम्बी जिले में कोखराज थान क्षेत्र के भरवारी कस्बे में सोमवार की रात एक बड़ी घटना होने से बच गयी। रेलवे क्रॉसिंग के पास खड़े लोगों की सतर्कता व बुलंद हौसले के चलते देर रात रेलवे की पटरी पर खड़े एक ही परिवार के पांच लोगों की जान साहसी युवकों ने बचा ली। जान बचने के बाद रेलवे क्रॉसिंग के पास खड़े लोग एक दूसरे को गले लगाकर घंटों रोये।अन्य लोग उन्हें सांत्वना और ईश्वर को धन्यवाद देते दिखे।

“जाको राखे साईयां मार सके न कोई” यह दोहा भरवारी रेलवे क्रॉसिंग पर सोमवार को सच होते हुए देखा गया। कोखराज थाना क्षेत्र के नगर पालिका परिषद भरवारी के गौरा रोड़ स्थित बड़ी कुटी मंदिर प्रांगण में सोमवार को कांवरिया संघ की ओर से कन्या पूजन , सामूहिक रूद्राभिषेक व विशाल भंडारें का आयोजन किया गया था।

भंडारें के चलते सोमवार को शाम होते ही भरवारी के सभी रोड़ो पर भारी भीड़ देखने को मिल रही थी। इसी बीच रात लगभग 9 बजे भरवारी के केशव नगर पानी टंकी मोहल्ले से एक परिवार के लगभग पांच लोग जिसमें दो महिलाएं व तीन बच्चे थे सभी भरवारी रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे थे। रेलवे फाटक बंद होने के चलते फाटक के पास भारी भीड़ थी। और एक ट्रेन तेज स्पीड से प्रयागराज की ओर से कानपुर जा रही थी। भीड़ होने के चलते संयोगवश एक ही परिवार के पांचों लोग उसी लाइन पर आकर खड़े हो गये जिस पर ट्रेन आ रही थी।

ट्रेन को नजदीक आता देख रेलवे क्रॉसिंग पर मौजूद लोग जोर जोर से चिल्लाने लगे। इसी बीच दो युवकों ने साहस का परिचय देते हुए पांचों को जोरदार झटके से पकड़कर पीछे खींच लिया। जैसे ही वह पांच लोग पीछे हटे है पलक झपते ही हाई स्पीड ट्रेन गुजर गई। गनीमत रही की सभी लोग सही सलामत बच गये।

इस दौरान ट्रेन के जाते ही जान बचने के बाद रेलवे क्रॉसिंग के पास खड़े होकर पांचों लोग आपस में एक दूसरे को गले लगाकर घंटों रोये। सही सलामत बचने के बाद सभी पांचों लोगों ने बड़ी कुटी मंदिर में चल रहे भंडारें में जाकर भगवान भोलेनाथ का दर्शन कर प्रसाद खाया। और ईश्वर को धन्यवाद दिया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor