कौशाम्बी,
दुर्गा पूजा पंडाल से बाहर निकलते ही बाइक सवार ने मारी मासूम को टक्कर,मासूम का पैर टूटा,बाइक सवार फरार,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका भरवारी के पुरानी बाजार (अंजही) निवासी पंकज केसरवानी की पांच वर्षीय बेटी तास्वी कस्बे के ही मेहता रोड पर स्थित अपने मम्मी की ननिहाल गई हुई थी।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे की है जहां मेहता रोड में तासवी की मम्मी की नानी के घर के पास ही दुर्गा पूजा पंडाल सजा हुआ है। तास्वी रविवार की सुबह इसी पंडाल से आरती के बाद प्रसाद लेकर लौट रही थी,तभी रास्ते में उसे बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी,जिससे उसका पैर टूट गया।
घायल मासूम को लोगो ने नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। वही बाइक सवार टक्कर मारकर फरार हो गया,जिसे कई लोगो ने कुछ दूर तक दौड़ाया लेकिन वह पहुंच से दूर निकल गया था,घटना की सूचना लोगो ने भरवारी चौकी पुलिस को दी,सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखकर बाइक सवार की खोज में जुटी हुई है।