कौशाम्बी,
पुलिस लाइन में चौथी मंजिल से गिरकर महिला मजदूर की मौत,एक साल से बच्चों के साथ रहकर कर रही थी मजदूरी का काम,
यूपी के कौशाम्बी जिले में पुलिस लाइन में भवन निर्माण कार्य के दौरान एक महिला मजदूर की चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई,घटना के बाद सभी मजदूर एकत्रित हो गए,महिला अपने बच्चों के साथ वही रहकर लगभग एक साल से काम कर रही थी, पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है।
कौशाम्बी पुलिस लाइन में महिला पुलिसकर्मियों के लिए आवासीय भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। आवासीय भवन का निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल करा रही है। यूपीपीसीएल के ठेकेदार ने यहां काम करने के लिए बाहर के मजदूरों को बुलाया है। बुधवार को चौथी मंजिल में लिंटर डाला गया। लिंटर के बाद लिफ्टर मशीन मजदूर खोल रहे थे। इसी दौरान अचानक चित्रकूट जिले के मानिकपुर कोतवाली के मदीना मोड़ निवासी सरोज देवी (40) पत्नी राजललन नीचे गिर गई। हादसा देख साथी मजदूर इकह्वा हो गए। सभी उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी ही कर रहे थे कि उसने दम तोड़ दिया।
मृतका यहां लगभग साल भर से अपने पति व बच्चों के साथ रहकर मजदूरी कर रही थी। हादसे के बाद से पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी मंझनपुर संजय तिवारी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, घटना की जांच की जा रही है।वही मृतका के पति और बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है।