कौशाम्बी
कोखराज थाना क्षेत्र के बिसारा टावर के पास तेज रफ्तार बाइक सवार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार रितेश निवासी बदलेपुर कोखराज एवं साइकिल सवार गति के लाल निवासी बालक मऊ थाना कोखराज घायल हो गए। रितेश बाइक में खोवा लादकर पश्चिम सरीरा जा रहा था और बाइक सवार टावर के पास से चाय पी कर अपने घर बालक मऊ जा रहा था। पीछे से बाइक सवार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी।घायलों को 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।