नकली किन्नर बनकर बाजार में पैसा वसूल रहे युवक की निर्वस्त्र कर हुई पिटाई

कौशाम्बी

नकली किन्नर बनकर बाजार में पैसा वसूलना युवक को पड़ा महंगा, किन्नरों ने युवक को खेतों में दौड़ाकर पकड़ा,युवक को निर्वस्त्र कर लात-घूसों से जमकर पीटा,मंझनपुर लाकर भी की गई बेरहमी से पिटाई,कई दिन से युवक जिला मुख्यालय में कर रहा था वसूली। किन्नरों ने पहले भी हिदायत देकर छोड़ा था। बावजूद इसके नहीं माना युवक,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।मंझनपुर कोतवाली के कस्बा बाजार का मामला।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor