नाई की दुकान में घुसा गैस सिलेंडर से भरा ट्रक,बाल बाल बचे लोग,बड़ा हादसा टला

कौशाम्बी,

नाई की दुकान में घुसा गैस सिलेंडर से भरा ट्रक,बाल बाल बचे लोग,बड़ा हादसा टला,

यूपी के कौशाम्बी जिले में गुरूवार की सुबह एक एलपीजी गैस सिलेंडर से लदा हुआ ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी नाई की दुकान में घुस गया। गैस सिलेंडर का ट्रक ने की दुकान में घुसते हुए खाई में गिरने से बच गया। वहीं ट्रक चालक और क्लीनर ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई।हादसे के बाद ट्रक चालक ने इस घटना की जानकारी गैस एजेन्सी मालिक को देते हुए इंडियन आयल कंपनी को भी दी।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के लाटपुर गांव की है जहा गुरूवार की सुबह लगभग 6 बजे प्रयागराज के इंडियन ऑयल से एक ट्रक गैस सिलेंडर लोडकर कोखराज थाना क्षेत्र की गैस एजेंसी में उतारने जा रहा था। जैसे ही सिलेंडर लदा ट्रक एजेन्सी जाने वाले मार्ग में घुसा गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे एक नाइक की दूकान में घुस गयी।वहा पर खड़े ग्रामीण बाल बाल बच गए,चूकि घटना सुबह की थी इसलिए बड़ा हादसा टल गया।वही ट्रक चालक और क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचाई है। ट्रक में लगभग 350 गैस सिलेंडर लोड थे। फिलहाल सिलेंडर लदा ट्रक खाई में जाने से बच गया। वरना सिलेंडरों के आपस में टकराने से भीषण हादसा हो जाता।

गैस सिलेंडर के ट्रकों की सप्लाई पर जिला पूर्ति अधिकारी और फायर सर्विस के अधिकारियों की लापरवाही और अनदेखी के चलते किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।

ट्रक चालक रामदुलारे ने दुर्घटना की जानकारी इंडियन आयल के अधिकारियों सहित गैस एजेन्सी के मालिक को दी। वहीं घटना के लगभग पांच घंटे बाद पहुँची क्रेन की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद गैस सिलेंडर लदे ट्रक को बाहर निकाला गया जिसके बाद वहा पर मौजूद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor