होली की ड्यूटी में तैनात PRD जवान से तेज रफ्तार बाइक सवार टकराया,PRD जवान गंभीर घायल,अस्पताल में भर्ती

कौशाम्बी,

होली की ड्यूटी में तैनात PRD जवान से तेज रफ्तार बाइक सवार टकराया,PRF जवान गंभीर घायल,अस्पताल में भर्ती,

यूपी के कौशाम्बी जिले में ड्यूटी पर तैनात PRD जवान से तेज रफ्तार बाइक सवार टकरा गया,हादसे में PRD जवान और बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए,साथ के पुलिसकर्मियों ने घायल PRD जवान और बाइक सवार को नजदीक के मूरतगंज PHC में भर्ती कराया है, जहां से हालात नाजुक होने पर PRD जवान को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज चौकी के पास की है जहां कृष्णा सिंह पुत्र राम प्रसाद ग्राम मदुकी थाना चरवा PRD के जवान है और मूरतगंज क्षेत्र में उनकी ड्यूटी लगी हुई थी,किसी काम से पंचम होटल सामने से जा रहे थे तभी तेज रफ्तार बाइक चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया, जिसमे बाइक सवार ऑफ PRD जवान गंभीर घायल हो गए।

बाइक सवार रिशु पुत्र चुन्नू पंडा,सगीर पंडा पुत्र स्वर्गीय सीताराम पंडा निवासी कड़ा मूरतगंज में अपने मित्र से मिलने जा रहे थे, तभी पुलिस चौकी मूरतगंज के पास PRD  जवान को टक्कर मार दिया, पुलिस चौकी के सिपाही ने तत्काल पहुंचकर नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जिससे PRD जवान की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor