कौशाम्बी,
बाइक सवार को अज्ञात वाहन जोरदार टक्कर मारकर फरार,बाइक सवार युवक की मौके पर हुई मौत,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया,मौके पहुंचे लोगों ने देखा तो बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र में कोखराज हंडिया बाईपास मार्ग की है जहां मंगलवार की दोपहर बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार युवक बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा, हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी गई,मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने बाइक सवार को अस्पताल पहुचाया जहां डॉक्टर से उसे मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जानकारी उसके परिवार को दे दी, दुर्घटना की जानकारी मिलते ही रोते बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गए।
चरवा थाना क्षेत्र के चिल्ला शाहबाजी गांव निवासी आदर्श उम्र 30 वर्ष बाइक से सैनी की ओर गया था, सैनी की ओर से मंगलवार की दोपहर को बाइक सवार वापस घर लौट रहा था, जैसे ही बाइक सवार कोखराज थाना क्षेत्र में बायपास मार्ग पर पहुँचा ओवरटेक करने के चक्कर मे अनियंत्रित वाहन ने बाइक को टक्कर मार दिया, जिससे बाइक सवार सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया ।
आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस और एंबुलेंस को दी , घायल को लेकर एंबुलेंस मूरतगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जा रही थी, रास्ते में उसकी मौत हो गई, मौके पर कोखराज पुलिस ने पहुँच कर परिजनों को सूचना दी ।कोखराज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।