कौशाम्बी,
बारात से वापस लौट रही कार पेड़ से टकराई,कार सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत,कई घायल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बारात से लौट रही तेज़ रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में परखच्चे उड़ गए, इस हादसे में 4 बारातियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल है।
घटना पिपरी थाना क्षेत्र की है जहा देर रात पुरामुफ्ती कस्बे से दरियापुर गांव बारात गई थी। शादी समारोह से लौटते समय गुंगवा के बाग के पास अर्टिगा कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जामुन के पेड़ से जा टकराई।हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
ग्रामीणों और पुलिस की मदद से जेसीबी के जरिए कार में फंसे युवक को बाहर निकाला गया। गंभीर घायल को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल भेजा गया है। हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।एक मृतक विकास एयरफोर्स कर्मचारी बताया जा रहा है।
मृतक के नाम…
1- रवि कुमार पुत्र संभुनाथ नि0 केंद्रीय विद्यालय मानिक पुर थाना पूरा मुफ़्ती प्रयागराज उम्र 35 वर्ष
2-सुनील कुमार पुत्र नारायण सिंह नि0 उपरोक्त
3-चंद्रवदन पुत्र गुलाब सिंह नि पूरा पजाबा थाना पुरामुफ्ती प्रयागराज उम्र वर्ष 42
4-विकास पुत्र अज्ञात
घायल….
5 .दिलीप कुमार पुत्र स्वर्गीय अर्जुन सिंह निवासी बडके कोटवा थाना धूमनगंज प्रयागराज उम्र 34 वर्ष








