गर्मी के चलते नहर में नहाने गए स्कूली छात्र की नहर में डूबने से मौत,परिजनों में मचा कोहराम

कौशाम्बी,

गर्मी के चलते नहर में नहाने गए स्कूली छात्र की नहर में डूबने से मौत,परिजनों में मचा कोहराम,

यूपी के कौशाम्बी जिले में बुधवार को स्कूल से छुट्टी के बाद गर्मी के चलते नहर में नहाने गया 8 साल का बच्चा नहर में डूब गया,लोगो ने बच्चे को नहर में उतारते हुए देखा उसे नहर से निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वही परिजनों में बच्चे की मौत से कोहराम मचा हुआ है।

मामला पश्चिम शरीरा इलाके के बाकरगंज का है जहा के निवासी संजय कुमार बेसिक शिक्षा विभाग सरसवां में चपरासी के पद पर कार्यरत है बताया जाता है कि उसका बेटा शांतनु (8) बुधवार दोपहर स्कूल से वापस आने के बाद घर से अकेले घर के पास स्थित नहर में नहाने चला गया था। देर शाम तक वापस न लौटने पर परिजनो ने खोजबीन शुरू कर दी तो गांव के एक व्यक्ति ने नहर में उसका शरीर उतराता हुआ दिखा तो जिसे निकालकर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के जानकारी के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor