कौशाम्बी,
बाइक से फेरी करने वाले बाइक सवार पिता पुत्र और दामाद ट्रक से टकराए,तीनों की हुई दर्दनाक मौत,
यूपी के कौशाम्बी जिले में बाइक से कपड़े की फेरी करने वाले बाइक सवार पिता पुत्र और दामाद ट्रक से टकरा गए,हादसे में तीनों लोग गंभीर घायल हो गए,जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा इलाज के दौरान डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया,तीनों कानपुर देहात के रहने वाले है और प्रयागराज में रहकर फेरी का काम करते थे।
घटना सैनी कोतवाली के कनवार बॉर्डर के समीप नेशनल हाइवे की हैं जहा रविवार की भोर में बाइक सवार पिता पुत्र व दामाद बाइक से कानपुर जा रहे थे,अचानक वह ट्रक से टकरा गए,हादसे में तीनों लोगों की मौत हो गई ल, जबकि दूसरी बाइक पर जा रहे परिवार के अन्य सदस्य बाल बाल बच गए,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजाल दिया है और जांच में जुटी हुई है।
कानपुर देहात के मंगलपुर थाना अंतर्गत रनधीरपुर गांव का मोहब्बत सिंह 48 वर्ष परिवार व रिस्तेदार के साथ प्रयागराज शहर में रहकर कपड़े की फेरी का काम करते था। रविवार की सुबह चार अलग अलग बाईकों से दस लोग वापस कानपुर लौट रहे थे।रविवार की सुबह जैसे ही कनवार बार्डर के पास पहुंचे मोहब्बत सिंह की बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमे मोहब्बत सिंह व बाइक चला रहा 18 वर्षीय बेटा लवकुश और रिस्तेदार पिन्टू गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा देख स्थानीय लोगों ने जानकारी पुलिस को दी। जिस पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद पिंटू को मेडिकल कॉलेज मंझनपुर,मोहब्बत सिंह को सीएचसी सिराथू व लवकुश को कडा सीएचसी ले गए। इस दौरान डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया है।पुलिस तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है और घटना की जांच में जुटी हुई है।