यमुना में नहाने गए नौवीं कक्षा के छात्र की डूबने से हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम

कौशाम्बी,

यमुना में नहाने गए नौवीं कक्षा के छात्र की डूबने से हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम,

यूपी के कौशाम्बी जिले में  दोस्तो के साथ यमुना में नहाने गए नौवीं के छात्र की यमुना ने डूबने से मौत हो गई।गोताखोरों की मदद से निकलकर जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुटी हुई हैं ।

घटना पश्चिम शरीरा कोतवाली क्षेत्र की है जहा के डेढ़ावल गांव का मजरा गडारिया का डेरा निवासी रविशंकर का बेटा नौवीं कक्षा का छात्र अरविंद (15) रविवार की सुबह गांव के चार दोस्तो के साथ यमुना नहाने घर से निकल गया।नहाते समय गहरे पानी में डूब गया, साथियों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन पानी अधिक गहरा होने के कारण आगे नहीं बढ़ सके, आसपास लोगों को आवाज लगाई तो कुछ दूरी में मौजूद गोताखोरों ने तलाश की,जिसमें किशोर का शरीर को निकलकर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई ।

मृतक तीन भाइयों में दूसरा था।बड़ा भाई अभिषेक और सबसे छोटा भाई शुभम है। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। थानाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ पाण्डेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor