कौशाम्बी,
कौशाम्बी में तेज रफ्तार का कहर:कानपुर से वाराणसी जा रही तेज रफ्तार अनियंत्रित कार खड़े कंटेनर से भिड़ी,मासूम सहित 07 घायल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है,जहा एक तेज रफ्तार कार हाइवे पर सड़क के किनारे खड़े कंटेनर ट्रक से टकरा गई,हादसे में मासूम बच्चे सहित 7 लोग घायल हो गए,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया है।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर अंदावा गांव के पास की है जहा कानपुर के यशोदा नगर के रहने वाली दीक्षा श्रीवास्तव 28 साल, विनम्रता श्रीवास्तव 25 साल, अंकिता श्रीवास्तव 22 साल, आरोही 7 साल, मधु श्रीवास्तव 60 साल, आदविक श्रीवास्तव 2 साल, कार चालक कुलदीप 40 साल के साथ कानपुर से वाराणसी जा रहे थे। सोमवार को शाम जैसे ही उनकी कार कोखराज थाना क्षेत्र के अंदावा गांव के पास पहुंची अनियंत्रित होकर सड़क एक किनारे खड़े कंटेनर में पीछे से घुस गई।
हादसे में कार में बैठे सभी लोग घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। जिसमें आदिविक की हालत गंभीर बताई जा रही है।