कौशाम्बी,
ज्येष्ठ मास के चौथे मंगलवार को समाजसेवियों ने कड़ा धाम माता शीतला मंदिर के पास किया शरबत वितरण का कार्यक्रम,
यूपी के कौशाम्बी जिले के कड़ा धाम में स्थित माता शीतला के दरबार में समाजसेवियों ने शरबत वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया। यह आयोजन ज्येष्ठ मास के चौथे मंगलवार को हुआ, जो विशेष रूप से गर्मी के मौसम में श्रद्धालुओं की प्यास बुझाने के उद्देश्य से किया गया।समाजसेवियों ने इस अवसर पर श्रद्धालुओं को शरबत वितरित किया, जिससे भक्तों को राहत मिली और उन्होंने इस पहल की सराहना की।
कड़ा धाम माता शीतला का मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है,मंदिर में इस समय भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है, विशेषकर चैत्र और शारदीय नवरात्रि के दौरान यहां हर दिन लगभग 25,000 से 30,000 श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं, वही अष्टमी के दिन यह संख्या एक लाख तक पहुंच जाती है। इस कार्यक्रम के माध्यम से समाजसेवियों ने धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी का भी निर्वहन किया, जिससे क्षेत्रीय समुदाय में एकता और सहयोग की भावना को बढ़ावा मिला।
कार्यक्रम में ममता श्रीवास्तव, दीपा श्रीवास्तव भाजपा नेत्री,हरेंद्र मिश्र,शिव प्रकाश मौर्य,बृजभूषण मौर्य,मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष आत्म प्रकाश,राहुल पंडा सहित तमाम समाजसेवी उपस्थित रहे।