जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन जल निगम टंकियों समेत जनहित के कई मुद्दों को लेकर सकिपा ने किया प्रदर्शन,मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

कौशाम्बी,

जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन जल निगम टंकियों समेत जनहित के कई मुद्दों को लेकर सकिपा ने किया प्रदर्शन,मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन,

यूपी के कौशाम्बी जिले में समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में पार्टी नेता अजय सोनी की अगुवाई में सोमवार को जिला मुख्यालय मंझनपुर में जनहित के कई मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पांच सूत्रीय ज्ञापन भेजा।

इसके पहले समर्थ किसान पार्टी के जिला कार्यालय मंझनपुर में मासिक बैठक हुई। बैठक में पार्टी के तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जनहित से जुड़े मामलों पर प्रशासनिक अनदेखी का आरोप लगाया। कार्यकर्ताओं का कहना था कि जनपदवासी विद्युत कटौती और पेयजल की समस्या से खासे परेशान हैं और जिला प्रशासन एवं विभागीय अधिकारी खामोश हैं।

इसके बाद जुलूस की शक्ल में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अजय सोनी की अगुवाई में जिला कलक्टर हाउस पहुंचकर प्रदर्शन एवं नारेबाजी किया और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित जिला प्रशासन कौशांबी को एक पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में विद्युत आपूर्ति में कटौती रोकने एवं रोस्टर से ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति करने, जल जीवन मिशन अंतर्गत गांवों में सालों से निर्माणाधीन जल निगम टंकियों की वजह से पेयजल योजना में हो रही देरी पर कार्यवाही करने एवं जल्द ही पेयजल आपूर्ति शुरू कराए जाने, तमाम विद्युत उपभोक्ताओं के बिलों में अचानक हुई बढ़ोत्तरी का संशोधन करने, लेहदरी से सिराथू धाता मार्ग होकर हिनौता राम वन गमन पथ को फोर लेन सड़क से और बौद्घ सर्किट कौशांबी खास को राम वन गमन पथ से फोर लेन सड़क से जोड़े जाने समेत जिले की सभी बाजारों, कस्बों, नगर पंचायतों से जिला मुख्यालय मंझनपुर तक सिटी बसों के संचालित कराए जाने जैसी मांगे शामिल थीं।

इस अवसर पर अजय सोनी ने कहा कि जिले की सभी प्रमुख बाजारों, कस्बों, नगर पंचायतों से जिला मुख्यालय मंझनपुर तक सिटी बसों का संचालन कराया जाना चाहिए। इसी के साथ अजय सोनी ने कहा कि जिले की अघोषित विद्युत कटौती बंद न हुई तो प्रदेश के मुख्यमंत्री से शिकायत की जाएगी। ज्ञापन स्वीकार करते हुए एडीएम शालिनी प्रभाकर ने कहा कि सभी सबंधित मांगो पर समुचित कार्यवाही की जाएगी।

इस अवसर पर प्रदेश सचिव मनोज सोनी, जिला अध्यक्ष मुन्ना लाल तिवारी, जिला सचिव भैरव प्रसाद गौतम, जिला सचिव मनी शंकर पांडेय, जिला सचिव भगवान दास वर्मा, जिला सचिव जुम्मन अली, मंझनपुर विधानसभा अध्यक्ष राजेश गौतम, सिराथू विधान सभा अध्यक्ष बद्री प्रसाद प्रजापति, राम कृष्ण त्रिपाठी, मुन्ना सिंह पटेल, पवन यादव, वसीम अहमद आदि मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor