तेज रफ्तार का कहर:अनियंत्रित सीमेंट का टैंकर टीन शेड तोड़ते हुए मेडिकल स्टोर सहित तीन घरों में घुसा,एक कार सहित तीन मकान क्षतिग्रस्त

कौशाम्बी,

तेज रफ्तार का कहर:अनियंत्रित सीमेंट का टैंकर टीन शेड तोड़ते हुए मेडिकल स्टोर सहित तीन घरों में घुसा,एक कार सहित तीन मकान क्षतिग्रस्त,

यूपी के कौशाम्बी जिले में गुरूवार कि भोर एक अनियंत्रित टैंकर टीन शेड को तोड़ते हुए तीन मकानों में घुस गया। हालांकि इस दुर्घटना में टैंकर चालक को मामूली चोटें आई। पर दुर्घटना में तीन लोगों का मकान और बाहर खड़ी कार क्षतिग्रस्त हो गयी। सुबह होने पर सभी तीनों मकानो के मालिक थाने में शिकायत करने पहुंचे।

घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू की है जहा गुरूवार की भोर लगभग 4 बजे एक सीमेन्ट कम्पनी का तेज रफ्तार टैंकर धाता रोड़ से होते हुए सैनी की तरफ जा रहा था। जैसे ही वह सिराथू के संस्कार गेस्ट हाउस के पास पहुंचा तो चालक को नींद लगने की वजह से टैंकर अनियंत्रित होकर सिराथू सैनी रोड़ स्थित मानिक मेडिकल स्टोर मानिक यादव की दूकान , मुन्ना केसरवानी व मुन्ना कौशल के घर में घुस गया।

तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने पहले टैंकर में फंसे चालक को बाहर निकाला। दुर्घटना में टैंकर चालक को मामूली चोटें आई। हालांकि इस दुर्घटना में सड़क किनारे खड़ी एक सहित तीन लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हो गये। सुबह होने पर सभी तीनों मकानो व कार के मालिक थाने में शिकायत करने पहुंचे।पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor