कौशाम्बी,
सड़क पार कर रहे ट्रक चालक के ऊपर अनियंत्रित होकर पलट गई बोलेरो गाड़ी,हादसे में ट्रक चालक की मौत,
यूपी के कौशाम्बी जिले में देर रात नेशनल हाईवे पर ट्रक खड़ी कर सड़क पार कर रहे ट्रक चालक को तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मारी और अनियंत्रित होकर के उसी के ऊपर पलट गयी।हादसे में ट्रक चालक की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की सहायता से बोलेरो गाड़ी को सीधा कराया और ट्रक चालक को बाहर निकाला,लेकिन तब तक ट्रक चालक की मौत हो चुकी थी,वही बोलरों गाड़ी में सवार लोगों को भी चोट आई है,जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के कछुवा हाईवे पर शुक्रवार की रात की है जहा एक चालक जो कि प्रयागराज से कानपुर की ओर जा रहा था। तभी अचानक से वह कछुवा हाइवे पर ट्रक रोककर दूसरे लेन पर अपने एक ट्रक चालक साथी से मिलकर वापस आ रहा था। इतने में कानपुर से प्रयागराज की ओर जा रही एक तेज रफ्तार बोलेरो ने ट्रक चालक को जोरदार टक्कर मारते हुए फिल्मी स्टाइल में कई राउंड पलटी खाने के बाद ट्रक चालक के ऊपर ही पलट गयी। इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी।
सूचना पर सैनी कोतवाली पुलिस पहुंची तो बोलेरो के नीचे दबे ट्रक चालक को बाहर निकलवाया। मृतक के पास से मिले दस्तावेज के हिसाब से उसकी शिनाख्त यज्ञ दत्त द्विवेदी (55) पुत्र जगदीश द्विवेदी निवासी जनपद फतेहपुर के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनो को सूचना देते हुए लिखापढ़ी के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं बोलेरो में सवार चार से पांच लोगों को मामूली चोटें आई है।जिन्हे नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।








