डीएम ने किशनपुर पम्प कैनाल का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

कौशाम्बी

फतेहपुर जनपद के धाता विकास खण्ड के किशनपुर पंप कैनाल का डीएम अमित कुमार सिंह ने किया औचक निरीक्षण।डीएम ने पंप कैनाल के जेई से ली जानकारी, और कहा कि जो खराब पंप के बदलने का आदेश था वह अभी तक क्यों नहीं बदले गए।उन्होंने खराब पम्प के पार्ट्स को जल्द से जल्द बदलने का निर्देश भी दिया।इस दौरान पंप कैनाल के एक्सईएन, जेई सहित पंप कैनाल के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor