कौशाम्बी
सैनी कोतवाली क्षेत्र के अजुहा कस्बे ने अवैध शराब के अड्डो पंर पुलिस ने मारा छापा,छापेमारी में पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब और लहन किया नष्ट।छापेमारी के दौरान सिराथू सीओ रामवीर सिंह,अजुहा पुलिस चौकी प्रभारी मनोज रॉय ,एसडीएम सिराथू सहित भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद रही।