कौशाम्बी,
अवैध बालू खनन पर टास्क फोर्स का छापा,बालू पट्टा धारक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराते हुए 36 लाख 58 हजार रुपये का लगाया जुर्माना,
यूपी के कौशाम्बी जिले में शासन की मंशा के अनुरूप अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही के लिए डीएम और एसपी के निर्देश पर थाना सराय अकिल अंतर्गत ग्राम मोहम्मदाबाद केवटपुरवा स्थित खनन पट्टा क्षेत्र में अवैध खनन और खनन की शर्तों के उलंघन की सूचना पर एसडीएम चायल, सीओ चायल और खनन अधिकारी की टास्क फोर्स ने थाना सराय अकील व पिपरी पुलिस फोर्स के साथ देर रात छापा मारकर निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मानकों के उल्लघन, निर्धारित सीमा से बाहर खनन करने और एनजीटी के नियमों की अवमानना करने के संबंध में थाना सराय अकिल पर मुकदमा उत्तर प्रदेश उप खनिज परिहार अधिनियम व 4/21 खान खनिज अधिनियम तथा 3/4 लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत मे0 मां वैष्णो ट्रेडर्स के प्रो० जगदीश प्रसाद पुत्र स्व0 बलजोर प्रसाद निवासी निधियांवा थाना कोखराज व अन्य के खिलाफ पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई है।
इसके अतिरिक्त मानकों के उल्लंघन के सम्बन्ध में छत्तीस लाख अट्ठावन हजार रुपए का जुर्माना लगाकर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की गई है।प्रशासन ले इस कार्यवाही से अवैध खनन करने वालो में हड़कंप मचा हुआ है।