डीएम ने की जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला स्कूली वाहन परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक,दिए आवश्यक निर्देश 

कौशाम्बी,

डीएम ने की जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला स्कूली वाहन परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक,दिए आवश्यक निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार ने सम्राट उदयन सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला स्कूली वाहन परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक की गई।

डीएम ने ARTO से कहा कि विगत माहों से ओवरलोडेड वाहनों के विरूद्ध की गई कार्यवाही के दौरान संज्ञान में आया है कि पकड़ी गई ओवरलोड गाड़ियों में से कुछ गाड़ी स्वामियों द्वारा चालान के बावजूद दोबारा ओवरलोड कर गाड़ी संचालित किया जा रहा है, ऐसे ओवरलोड गाड़ियों को चिहिन्त कर लाइसेन्स निरस्त करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।

उन्होंने ARTO एवं ट्रैफिक इंस्पेक्टर को निर्देशित किया कि जनपद के प्रमुख चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाकर बिना हेलमेट/बिना सीटबेल्ट लगाकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही किया जाय। उन्होंने ए0आर0टी0ओ0, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, सभी उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के प्रमुख स्थानों एवं विद्यालयों आदि जिन स्थानों पर सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित साइनेज बोर्ड लगाये जाने की आवश्यकता है, उन स्थानों को चिन्हित कर सूची उपलब्ध करायी जाय।उन्होंने ए0आर0टी0ओ0 को सम्बन्धित अधिकारियों के माध्यम से जनपद की सड़कों पर गतिसीमा उपकरण लगवाने के निर्देश दियें।

बैठक में डीएम ने ए0आर0टी0ओ0, ट्रैफिक इंस्पेक्टर को एन0एच0 सहित अन्य प्रमुख सड़कों पर सी0एच0सी0/अस्पताल की दूरी एवं प्रभारी चिकित्साधिकारियों के मोबाइल नम्बर सम्बन्धित साइनेज बोर्ड लगवाने के निर्देश दियें। उन्होंने ए0आर0टी0ओ0 एवं जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से कहा कि सभी स्कूली वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट सुनिश्चित कर लिया जाय तथा यह भी सुनिश्चित कर लिया जाय कि स्कूली वाहन सभी मानक पूरी करके ही सड़क पर चलें।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी स्कूली वाहनों के चालकों का मोबाइल नम्बर रखा जाय तथा उनका पुलिस सत्यापन भी करा लिया जाय। सभी स्कूलों द्वारा ड्राइवरों को आई0डी0 कार्ड अनिवार्य रूप से जारी किया जाय। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाय कि स्कूली वाहनों के ड्राइवरो को श्रम विभाग द्वारा निर्धारित पारिश्रमिक अवश्य मिलें। उन्होंने उप जिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि चिन्हित ऑटो/टैक्सी स्टैण्ड पर ही वाहन खड़ी हों तथा आवश्यकतानुसार नये स्थान भी चिन्हित कर लिया जाय।

बैठक में बताया गया कि सिराथू बस स्टैण्ड पर यात्रियों के लिए आधारभूत सुविधायें उपलब्ध नहीं हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने ए0आर0टी0ओ0 को आर0ए0एम0 एवं ई0ओ के माध्यम से आधारभूत सुविधायें उपलब्ध कराने के निर्देश दियें।बैठक में अधिशासी अभियंता लो0नि0वि0  हरवंश सिंह एवं सभी उप जिलाधिकारीगण व क्षेत्राधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor