बकरी पालन योजना हेतु 03 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत

उत्तर प्रदेश,

बकरी पालन योजना हेतु 03 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत,

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)

उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में पशुधन विकास के तहत बकरी पालन की योजना के सुनियोजित एवं सुव्यवस्थित क्रियान्वयन हेतु वर्तमान वित्तीय में 03 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की है।इस सम्बंध में पशुधन विकास विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर दिया गया है।

शासनादेश में निदेशक प्रशासन एवं विकास को निर्देशित करते हुए कहा गया है कि स्वीकृत की जा रही धनराशि का आहरण/व्यय अनुमोदित कार्ययोजना एवं मदों में योजना हेतु निर्धारित गाइडलाइन्स का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करते हुए किया जायेगा। लाभार्थियों की सूची विभागीय वेबसाइट पर अपलोड किया जाना अनिवार्य होगा। निदेशक, प्रशासन एवं विकास, पशुपाल विभाग योजनान्तर्गत धनराशि व्यय करने से पूर्व यह सुनिश्चित करेंगे कि उक्त प्रयोजन हेतु पूर्व में किसी अन्य योजना से धनराशि स्वीकृत नहीं की गयी है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor