उत्तर प्रदेश,
उत्तर प्रदेश के समस्त ब्लॉकों में उचित दर दुकानों का होगा निर्माण,
न्यूज ऑफ इंडिया ( एजेन्सी)
यूपी में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत उचित दर दुकानों का निर्माण ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सभाओं तथा नगर पंचायत/नगर पालिका परिषद/नगर निगम द्वारा अपने आर्थिक स्रोतों/मनरेगा आदि योजनाओं के माध्यम से सुनिश्चित किया जाएगा। दुकानों के निर्माण के फलस्वरूप सिंगल स्टेज व्यवस्था के फलस्वरूप खाद्यान्न के वाहन सुगमता पूर्वक उचित दर दुकान तक पहुंच सकेंगे। प्रस्तावित दुकान का कुल क्षेत्रफल 484 वर्गफीट होगा, जिसका निर्माण एक वृहद कक्ष में किया जाएगा तथा जिसमें दुकान हेतु स्थान तथा सी0एस0सी0 हेतु स्थान सम्मिलित रहेगा। प्रतीक्षा हॉल के रूप में दुकान के समक्ष 24 फीट व 04 फीट का एक बरामदा होगा।
खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार सर्वप्रथम प्रदेश के समस्त ब्लॉकों में उचित दर दुकानों का निर्माण होगा इसके बाद भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक जनपद में 75 दुकानों का निर्माण कराया जाएगा। प्रस्तावित दुकानों के माध्यम से विद्युत देयकों का भुगतान, सी0एस0सी0 सेवाएं, पी0एम0 वाणि के अन्तर्गत ब्रॉडबैंड सेवा तथा आमजनमानस की रोजमर्रा की आवश्यकता की वस्तुओं के बिक्री की अनुमति होने के कारण विक्रेताओं के आर्थिक व्यवहार्यता में वृद्धि संभव होगी।