सीडीओ के आकस्मिक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले कार्मिकों का एक दिन का वेतन रोकने एवं स्पष्टीकरण देने के निर्देश

कौशाम्बी,

सीडीओ के आकस्मिक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले कार्मिकों का एक दिन का वेतन रोकने एवं स्पष्टीकरण देने के निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी सीडीओ डा0 रवि किशोर त्रिवेदी ने गुरुवार को विकास खण्ड कौशाम्बी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कनैली, पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय एवं बाल विकास पुष्टाहार कक्ष का निरीक्षण किया।

सीडीओ द्वारा विकास खण्ड कौशाम्बी के निरीक्षण के दौरान सहायक विकास अधिकारी(पंचायत) जितेन्द्र शुक्ल, सहायक विकास अधिकारी(कृषि)  राजेश कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी भानु मिश्र एवं बी0टी0 अरविन्द गुप्ता अनुपस्थित पाये गये।

सीडीओ द्वारा बाल विकास पुष्टाहार कार्यालय, कौशाम्बी के निरीक्षण के दौरान बाल विकास पुष्टाहार अधिकारी शिव कुमार मिश्र के अनुपस्थित पाये जाने पर अवगत कराया गया कि वे नेवादा का भी अतिरिक्त प्रभार देख रहें हैं, जिस पर तत्काल दूरभाष पर खण्ड विकास अधिकारी नेवादा से वार्ता कर उपस्थिति के सम्बन्ध में सत्यापन कराया गया, लेकिन शिव कुमार, बाल विकास पुष्टहार अधिकारी विकास खण्ड नेवादा में भी अनुपस्थित थे। बाल विकास पुष्टाहार कार्यालय में कार्यरत वाहिदा बानों मुख्य सेविका अनुपस्थित पायी गयी, लेकिन उपस्थिति पंजिका में  छेदी लाल, चौकीदार द्वारा कूट रचना करके ‘टूर’ अंकित किया गया, जो अत्यन्त ही आपत्तिजनक है, जिस पर सीडीओ ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि छेदी लाल, चौकीदार द्वारा किये गये इस कृत्य के सम्बन्ध में तत्काल अनुशासनात्मक कार्यवाही कर उन्हें अवगत करायें।

सीडीओ द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कनैली के निरीक्षण के दौरान तैनात सुनीता देवी, कृष्ण चन्द्र, कर्दम सिंह, विजय लक्ष्मी,  वन्दना सिंह, तेज प्रताप एवं  संजय कुमार सिंह अनुपस्थित पाये गये तथा बी0आर0सी0 कनैली निरीक्षण के समय जितेन्द्र मिश्र, आशुतोष श्रीवास्तव, अभिषेक सिंह एवं प्रदीप कुमार अनुपस्थित पाये गये।

सीडीओ ने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये कर्मिकों का दिनांक 03 अगस्त 2023 का वेतन अवरूद्ध करते हुए निर्देशित किया है कि अनुपस्थित के सम्बन्ध में अपना स्पष्टीकरण कार्यालयाध्यक्ष के माध्यम से प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।निरीक्षण के दौरान खण्ड विकास अधिकारी प्रवीण कुमार उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor