यूपी राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष ने निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का लिया जायजा,सम्बन्धित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

कौशाम्बी,

यूपी राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष ने निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का लिया जायजा,सम्बन्धित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश,

उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग डॉ0 देवेन्द्र शर्मा ने बुधवार को प्राथमिक विद्यालय सौरई खुर्द, ऑगनबाड़ी केन्द्र सौरई खुर्द, खुला आश्रय गृह कोचकीमई, जिला अस्पताल, वन स्टॉप सेन्टर, जिला कारागार एवं कस्तूरबा गॉधी आवासीय बालिका विद्यालय मंझनपुर का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया।

अध्यक्ष ने प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान बच्चो की संख्या आदि की जानकारी प्राप्त करते हुए बच्चां को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने एवं मानक के अनुसार मध्यान्ह भोजन दिये जाने के निर्देश दियें। उन्होंने जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान पीकू वार्ड में भर्ती बच्चों के परिजनों से वार्ता कर स्वास्थ्य एवं उपचार की जानकारी प्राप्त करते हुए चिकित्सकों को निर्देशित किया कि बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जाय, किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय।

उन्होंने पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती सैम बच्चों के परिजनों से वार्ता कर स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करते हुए चिकित्सकों को निर्देशित किया कि मानक के अनुसार भोजन आदि सुविधायें उपलब्ध करायी जाय। उन्होंने वन स्टॉप सेन्टर के निरीक्षण के दौरान बच्चियों से वार्ता कर पढ़ाई एवं परिवार आदि की जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दियें।

अध्यक्ष ने जिला कारागार के महिला बैरक के निरीक्षण के दौरान महिला बन्दियों के साथ रह रहें बच्चों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को महिला बन्दियो के साथ रह रहें बच्चां के लिए खेल उपकरण लगवाने तथा पढ़ाई के लिए एक महिला एवं एक पुरूष अध्यापक को नियुक्त करने के निर्देश दियें। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी को बच्चों के लिए कै्रच लगवाने के भी निर्देश दियें। उन्हांने कस्तूरबा गॉधी आवासीय बालिका विद्यालय के निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका को चेक किया तथा छात्राओं की संख्या आदि की जानकारी प्राप्त करते हुए छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने एवं मानक के अनुसार भोजन आदि उपलब्ध कराने के निर्देश दियें। उन्होंने छात्राओं के साथ भोजन किया तथा पंच-प्रण की शपथ भी दिलायी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी डॉ0 कमलेन्द्र कुशवाहा एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी नीरज कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor