सीडीओ ने 06 पशुओं में लंपी डिसीज पाए जाने पर नेवादा का किया निरीक्षण,दिए आवश्यक निर्देश 

कौशाम्बी,

सीडीओ ने 06 पशुओं में लंपी डिसीज पाए जाने पर नेवादा का किया निरीक्षण,दिए आवश्यक निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी सीडीओ डाक्टर रवि  किशोर त्रिवेदी ने विकास खण्ड नेवादा में 06 लम्पी डिसीज के केस पाये जाने पर निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान मुख्य पशुचिकित्साधिकारी अरविन्द कुमार सागर,डॉ0 यशपाल उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, रवि शंकर द्विवेदी जिला पंचायत राज अधिकारी, डॉ0 पी0के0 सिंह पशुचिकित्साधिकारी नेवादा, सहायक विकास अधिकारी(पंचायत) मौजूद थे।

सीडीओ ने मौके पर जाकर नेवादा ग्राम में पशुपालक के पशुओं के रखने के स्थल का निरीक्षण किया। पशुपालक के पास 04 गाय थी, जिसमें से 01 पशु बीमार थी, उसे अलग करा दिया गया और वर्तमान में स्थिति ठीक है, इसके पश्चात् विकास खण्ड मुख्यालय में ग्राम सचिव व ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की ।

लम्पी डिसीज से प्रभावित सभी ग्रामों में सफाई अभियान,फागिंग, दवाओं के छिडकाव का निर्देश दिये गये। बैठक में सभी ग्राम सचिव व ग्राम प्रधान उपस्थित थे। जिन ग्रामों में लम्पी डिसीज के केस मिले है, उनसे सटे ग्रामों में शतप्रतिशत टीकाकरण के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही जनपद के सभी गौ-आश्रय स्थलों का आकस्मिक निरीक्षण कराकर गौ-शालाओं में लम्पी डिसीज के स्थिति की जानकारी की गयी। अभी तक किसी भी गौ-आश्रय स्थल में इस प्रकार की डिसीज की पाये जाने की स्थिति प्रकाश में नहीं आयी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor