कौशाम्बी,
डीएम ने सोशल सेक्टर की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने कार्यालय कक्ष में सोशल सेक्टर से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।
बैठक में डीएम ने सोशल सेक्टर से सम्बन्धित जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देशित किया कि विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों को एसडीएम एवं बीडीओ के माध्यम से सत्यापन के साथ ही सम्बन्धित विभागीय अधिकारी/कर्मचारी द्वारा भी क्षेत्र में जाकर सत्यापन तथा समस्त कार्यवाही शासनादेशानुसार सुनिश्चित किया जाय।
डीएम ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों तथा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को मदरसों का प्रत्येक माह चेक लिस्ट के आधार पर निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें। इसके साथ ही यह भी जॉच किया जाय कि शासनादेशानुसार सभी आवश्यक व्यवस्थायें हैं या नहीं। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि पेंशन लाभार्थियों के मृतक होने की सूचना प्राप्त होने पर पुनः सत्यापन कराकर ही आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय।
उन्होंने जिला समाज कल्याण अधिकारी को सोशल सेक्टर की योजनाओं का नोडल नामित करते हुए निर्देशित किया कि सभी जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की विस्तृत आख्या उन्हें नियमित रूप से प्रस्तुत करते रहेंगे।