डीएम ने प्राथमिक विद्यालय पूरे अयोध्या, पीएचसी चरवा, राजकीय महिला चिकित्सालय चरवा,बीएसए कार्यालय एवं डीआईओएस कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

कौशाम्बी,

डीएम ने प्राथमिक विद्यालय पूरे अयोध्या, पीएचसी चरवा, राजकीय महिला चिकित्सालय चरवा,बीएसए कार्यालय एवं डीआईओएस कार्यालय का किया औचक निरीक्षण,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने गुरूवार को विकास खण्ड चायल के प्राथमिक विद्यालय पूरे अयोध्या, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चरवा, राजकीय महिला चिकित्सालय चरवा, बेसिक शिक्षा कार्यालय एवं जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने प्राथमिक विद्यालय पूरे अयोध्या पहुंचकर वहां पर बच्चों से पढ़ायें जाने वाले विषयों के बारे में जानकारी ली व बच्चों को स्वयं क्लास रूम में पढ़ाया भी।डीएम ने विद्यालय में उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण करते हुए अध्यापकों व अन्य स्टाॅफ को समय से विद्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए है।

राजकीय महिला चिकित्सालय चरवा के निरीक्षण के दौरान वहां पर दो स्टाफ नर्स व वार्ड ब्वाय को छोड़कर अन्य कोई स्टाफ ड्यूटी पर न मिलने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए सीएमओ को वहां पर तैनात सभी अनुपस्थित स्टाॅफ का एक दिन का वेतन रोकने का निर्देश दिया है। उन्होंने चिकित्सालय में साफ-सफाई, मरीजों के बैठने की व्यवस्था, पीने के पानी की समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश दिए है।

इसी क्रम में डीएम ने बेसिक शिक्षा कार्यालय का निरीक्षण करते हुए डीसीएमआईएस व डीसी सिविल सहित अन्य लोगो को अपने-अपने पटल के समस्त कार्यों की सूचना बनाकर उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया है। कार्यालय में निरीक्षण के दौरान सर्व शिक्षा अभियान के पांच कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये, जिलाधिकारी ने उनसे स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कार्यालय में साफ-सफाई व फाइलों को व्यस्थित ढंग से रख-रखाव के निर्देश दिए है।

डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण करते हुए पटल सहायकों से उनके कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए अपने कार्यों का पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने के लिए कहा है। उन्होंने पटल सहायकों से रोजाना किए जाने वाले कार्यों का रजिस्टर में अंकन भी करने के निर्देश दिए है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor