डीएम,एसपी ने पुलिस भर्ती परीक्षा-2023 को निष्पक्ष, सुचितापूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए दिशा-निर्देश,

कौशाम्बी,

डीएम,एसपी ने पुलिस भर्ती परीक्षा-2023 को निष्पक्ष, सुचितापूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए दिशा-निर्देश

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी एवं एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने उदयन सभागार में पुलिस भर्ती परीक्षा-2023 के सम्बन्ध में सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट, स्टैटिक पुलिस मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक एवं सहायक केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की।

बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक सच्चिदानन्द यादव ने बताया कि उ0प0 पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा 23, 24 एवं 25 अगस्त 2024 तथा 30 एवं 31 अगस्त 2024 को दो पालियों (प्रातः 10 बजे से मध्यान्ह 12 बजे तक एवं अपरान्ह 03 बजे से सायं 05 बजे तक) में जनपद में 11 परीक्षा केन्द्रों पर कराया जाना प्रस्तावित हैं।

परीक्षा को सुचितापूर्ण, सकुशल एवं शान्तिपूर्ण संपन्न कराये जाने के लिए शासनादेश एवं भर्ती बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशानुसार सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट, स्टैटिक पुलिस मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक एवं सहायक केन्द्र व्यवस्थापक एवं परीक्षा सहायक की नियुक्ति की गई हैं।परीक्षा में कुल 28240 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। उन्होंने परीक्षा सुचितापूर्ण संपन्न कराने के सम्बन्ध में केन्द्र व्यवस्थापकों एवं सहायक केन्द्र व्यवस्थापकों को आवश्यक जानकारी दी।

डीएम ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को परीक्षा सुचितापूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि यह परीक्षा शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है, किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं हैं। उन्होंने सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट, स्टैटिक पुलिस मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक को आपस में समन्वय बनाकर अपने दायित्वों एवं कर्तब्यों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन सुनिश्चित करने के निर्देश दियें।

उन्होंने कहा कि परीक्षा निष्पक्ष, सुचितापूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न करायी जाय। भर्ती बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने सेक्टर सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को अपने-अपने परीक्षा केन्द्र का भ्रमण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के भी निर्देश दियें।एसपी ने परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दियें।

बैठक में एडीएम अरूण कुमार गोंड, वरिष्ठ कोषाधिकारी रवीन्द्र प्रताप सिंह एवं परियोजना निदेशक नवीन कुमार गुप्ता सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor