डीएम ने सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं/इंडीकेटर्स की प्रगति की समीक्षा कर प्रगति सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम ने सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं/इंडीकेटर्स की प्रगति की समीक्षा कर प्रगति सुनिश्चित करने के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में उदयन सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं/इंडीकेटर्स की प्रगति की विस्तृत समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में डीएम ने विभागवार योजनाओं/इंडीकेटर्स की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को अपने-अपने विभागीय इंडीकेटर्स में शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दियें, जिससे इंडीकेटर्स ए या बी श्रेणी में रहें।

डीएम ने समीक्षा के दौरान इंडीकेटर्स-प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, 15वॉ वित्त आयोग ग्राम पंचायत (व्यय धनराशि का प्रतिशत), स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, अण्डा उत्पादन, पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान, मत्स्य उत्पादन, ओडीओपी वित्त पोषण योजना एवं राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना श्रेणी “डी” में पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दियें।

इसी प्रकार जल जीवन मिशन, मिड्-डे-मील, कृत्रिम गर्भाधान, लोक निर्माण विभाग एवं औद्योगिक विकास सहित अन्य सभी विभागों की विन्दुवार समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अगली बैठक में यदि किसी भी विभाग की रैंकिंग ई-श्रेणी में आती है तो सम्बन्धित अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जायेंगी, जिससे सभी विभाग अपने-अपने विभाग की रैकिंग में सुधार अवश्य लायें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आईजीआरएस के अन्तर्गत प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयान्तर्गत सुनिश्चित किया जाय, किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय।

बैठक में प्रभारी सीडीओ सुखराज बन्धु,एडीएम अरूण कुमार गोंड,सीएमओ डॉ0 संजय कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी राम सिंह यादव, परियोजना निदेशक नवीन कुमार गुप्ता एवं जिला अर्थ व संख्याधिकारी अजीत प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor