अवैध कब्जा कर कच्चा निर्माण कराकर कब्जा की गयी बंजर भूमि पर चला बुलडोजर,निर्माण को कराया गया कब्जा मुक्त

कौशाम्बी,

अवैध कब्जा कर कच्चा निर्माण कराकर कब्जा की गयी बंजर भूमि पर चला बुलडोजर,निर्माण को कराया गया कब्जा मुक्त,

यूपी के कौशाम्बी जिले में डीएम मधुसूदन हुल्गी द्वारा शिकायतों का मौके पर तत्काल निस्तारण करने के दिए गए निर्देश के क्रम में एसडीएम चायल योगेश कुमार गौड़ व सीओ चायल मनोज सिंह रघुवंशी के संयुक्त नेतृत्व में शनिवार को आराजी संख्या 48मि0 रकबा 0.0950हे0 स्थित मौजा मितुआपुर परगना व तहसील चायल में जो कि सरकारी अभिलेख में बंजर के नाम दर्ज है।

जिसे गांव के ही अफरोज पुत्र रूआब अली, भुट्टों पुत्र गुलफुल व फरमूद पुत्र धिर्रउ ने रात्रि में अस्थायी रूप से कच्चा निर्माण करके कब्जा किये हुए थे, जिसको उक्त अधिकारियों के आदेश से मौके पर जाकर थानाध्यक्ष संदीपनघाट के साथ भारी पुलिस बल व राजस्व निरीक्षक तहसील भरवारी व क्षेत्रीय लेखपाल की उपस्थिति में बुलडोजर चलाकर गिरा दिया गया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor