डीएम ने पूर्व में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण से सम्बन्धित प्रकरणों का किया स्थलीय भौतिक निरीक्षण

कौशाम्बी,

डीएम ने पूर्व में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण से सम्बन्धित प्रकरणों का किया स्थलीय भौतिक निरीक्षण,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने शासन के आदेश के क्रम में आम जनता की शिकायतों के निस्तारण का स्थलीय निरीक्षण शुरू कर दिया है,आम जनमानस की शिकायतों का कागजी में फर्जी निस्तारण की सूचना पर डीएम एसडीएम आकाश सिंह के साथ समस्याओं के निस्तारण किए गए स्थान पर भौतिक निरीक्षण करने पहुंच गए।

तहसील मंझनपुर के राजस्व ग्राम-करारी के शिकायतकर्ता ऐहसान हैदर पुत्र रियाजुल अब्बार निवासी-चमनगंज करारी द्वारा 22.07.2024 को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपनी संक्रमणीय भूमि को विपक्षीगणों के कब्जे से मुक्त कराने एवं कब्जा दिलाये जाने के सम्बन्ध में शिकायत की गई थी, जिसका निस्तारण राजस्व टीम एवं पुलिस की उपस्थिति में आपसी समझौते के आधार पर भूमि को पक्षों के मध्य बॉटकर सहमति के आधार पर समस्या का निस्तारण कर दिया गया था, जिसका स्थलीय भौतिक सत्यापन डीएम मधुसूदन हुल्गी द्वारा स्वयं करने पर शिकायतकर्ता व पक्षों द्वारा समस्या के निराकरण हो जाने के सम्बन्ध में जानकारी दी गई कि अब किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं हैं।

शिकायतकर्ता राजेन्द्र कुमार साहू पुत्र नागेन्द्र कुमार साहू निवासी-छोगरिया का पुरवा तहसील मंझनपुर के द्वारा ग्राम-बधवां रजवर को अवैध अतिक्रमण मुक्त कराये जाने के सम्बन्ध में शिकायत की गई थी, जिसका निस्तारण पूर्व में राजस्व एवं पुलिस टीम मंझनपुर द्वारा सरकारी भूमि को अवैध कब्जामुक्त करा दिया गया था, जिसका जिलाधिकारी द्वारा स्थलीय निरीक्षण करने पर शिकायतकर्ता निस्तारण से पूर्ण संतुष्ट है। डीएम द्वारा किये गये निस्तारणों का स्थलीय निरीक्षण करने पर संतोषजनक फीडबैक दिया गया। इस अवसर उप जिलाधिकारी मंझनपुर श्री आकाश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय अड़हरा, प्राथमिक विद्यालय छोगरिया का पूरा एवं ऑगनबाड़ी केन्द्र अड़हरा किया औचक निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति संतोषजनक पायी गई। पठन-पाठन सही पाया गया एवं डिजिटल उपस्थिति भी दर्ज थी। इस अवसर उप जिलाधिकारी मंझनपुर श्री आकाश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी भी उपस्थित रहें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor