सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं/इंडीकेटर्स में सम्बन्धित विभागों द्वारा सी,डी एवं ई रैंकिग प्राप्त होने पर शो-काज नोटिस जारी करने के निर्देश

कौशाम्बी,

सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं/इंडीकेटर्स में सम्बन्धित विभागों द्वारा सी,डी एवं ई रैंकिग प्राप्त होने पर शो-काज नोटिस जारी करने के निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने सम्बन्धित विभागों द्वारा माह सितम्बर में सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं/इंडीकेटर्स की प्रगति की जानकारी प्राप्त की।डीएम द्वारा सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा के दौरान माह सितम्बर में जिन विभागों की रैंकिग/इण्डिकेटर सी, डी एवं ई श्रेणी प्राप्त हुई है, उन सभी विभागों के अधिकारियों को शो-काज नोटिस जारी करने के निर्देश दियें।

इसी प्रकार नई सड़कों के निर्माण कार्य से सम्बन्धित इण्डिकेटर में ई श्रेणी प्राप्त होने एवं नई सड़कों के निर्माण में लगातार दो माहों में सी.एम.आई.एस. पोर्टल पर फीडिंग प्राप्त न होने पर अधिशासी अभियंता, निर्माण खण्ड लो0नि0वि0  दयाशंकर सिंह को चेतावनी जारी करने के निर्देश दियें। सेतु निगम द्वारा आवंटित धनराशि के सापेक्ष कम खर्च किये जाने के कारण पिछले माह की रैकिंग सी से डी आने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दियें।

सीएम डैशबोर्ड के अन्तर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा रैकिंग में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर जिला समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार को प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने के निर्देश दियें। डीएम द्वारा श्रम प्रवर्तन अधिकारी से विभागीय कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त करने पर सही जवाब न दे पाने पर प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने के निर्देश दियें। पूर्व बैठकों में भी निर्देशित किया जा चुका था कि इण्डीकेटर्स की नियमित अनुश्रवण करते रहें तथा प्रगति की फीडिंग सम्बन्धित पोर्टल पर कराते रहें।

डीएम ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं/इंडीकेटर्स में सम्बन्धित विभागों द्वारा रैंकिग में सुधार न लाये जाने पर प्रतिकूल प्रविष्टि दी जायेंगी।

इस अवसर पर सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी सुखराज बन्धु तथा जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor