पिता ने अपनी नवजात मासूम बच्ची को 10 हजार ने बेचा,मां ने अपहरण का लगाया आरोप,आशा बहू ने कराया था का सौदा,मामला दर्ज,5 अरेस्ट

कौशाम्बी,

पिता ने अपनी नवजात मासूम बच्ची को 10 हजार ने बेचा,मां ने अपहरण का लगाया आरोप,आशा बहू ने कराया था का सौदा,मामला दर्ज,5 अरेस्ट,

यूपी के चित्रकूट जनपद मुख्यालय के पटेल तिराहे से चार दिन पहले पिता को चकमा देकर नवजात बच्ची के अपहरण मामले में नया मोड़ सामने आया है। नवजात को उसके पिता ने ही एक युवक को 10 हजार रुपये में बेच दिया था। यह सौदा स्वास्थ्य विभाग में काम करने वाली आशा बहू ने कराया था। पुलिस ने आशा बहू समेत पांच आरोपितों को दबोच लिया है, जबकि फरार पिता की तलाश कर रही है।

मारकुंडी थाना क्षेत्र के डोडामाफी निवासी सुनील कुमार ने थाने में सूचना दी थी कि 10 अक्टूबर को उसकी पत्नी गुंजा देवी को प्रसव पीड़ा होने पर मध्यप्रदेश जिला सतना के मझगवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर जा रहा था। रास्ते में दर्द बढ़ने पर अपनी बहन के घर टिकरिया ले गया। जहां पर प्रसव के दौरान पत्नी ने बच्ची को जन्म दिया। 11 अक्टूबर एक कार में तीन पुरुष व एक महिला आई और बोली सरकारी आदमी हैं बच्ची का टीकाकरण होना है। इसलिए अस्पताल चलना पड़ेगा। 50 हजार की सहायता राशि भी दी जाएगी। वह बच्ची को लेकर गाड़ी में बैठ गया। जिला मुख्यालय के पटेल तिराहा में फोटोकापी के लिए उसे भेज कर वे बच्ची को लेकर फरार हो गए।

एसपी अरुण कुमार सिंह ने सोमवार को इस घटना का खुलासा करते हुए बताया कि अपहरण का मुकदमा दर्ज कर थाना मारकुंडी व एसओजी टीम को लगाया गया था। जिसने जनपद कौशाम्बी के थाना संदीपन घाट के मुजाहिदपुर मूरतगंज निवासी अमित पटेल पुत्र शिवबाबू व संतोष कुमार मिस्त्री पुत्र गुलाब सिंह पटेल, थाना चरवा के मलाक नागर निवासी सुधीर सिंह उर्फ डाक्टर पुत्र दयाराम, प्रयागराज थाना फूलपुर के रामनगर निवासी जसवंत प्रजापति पुत्र राम सुचित प्रजापति और जनपद चित्रकूट थाना मारकुंडी के गोपीपुर निवासी आशा बहू गुड्डू देवी पत्नी गोरेलाल को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि जसवंत की 10 साल पहले शादी हुई थी लेकिन बच्चे नहीं हो रहे थे। लोग उसकी पत्नी व उसे ताना देते थे। जसवंत ने कौशाम्बी जिले के मूरतगंज में संचालित अनामिका अस्पताल का संचालन करने वाले दोस्त सुधीर सिंह उर्फ डाक्टर से संपर्क किया और बच्चे की व्यवस्था करने के लिए कहा। दोनों बाइक से मानिकपुर पहुंचे और आशा बहू से संपर्क किया। वहीं पर अमित से कार मंगाई और टिकरिया स्टेशन गए। जहां पर नवजात बच्ची के पिता सुनील से आशा बहू ने 10 हजार रुपये में बच्ची का सौदा कराया। पुलिस ने बच्ची को अनामिका अस्पताल से बरामद कर उसकी मां को सौंप दिया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor