कौशाम्बी,
एसपी ने बैंक के शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक कर की साइबर फ्रॉड में प्रयुक्त खातों का सत्यापन करने व होल्ड/फ्रिज धनराशि अवमुक्त करने की अपील,
यूपी के कौशाम्बी जनपद में चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के क्रम में एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व एवं एएसपी के निर्देशन में जनपद के सभी बैंकों के शाखा प्रबंधकों के साथ पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में गोष्ठी आयोजित की गई।
गोष्ठी में सभी शाखा प्रबंधकों को पुलिस से समन्वय स्थापित करने व साइबर फ्रॉड में प्रयुक्त खातों का सत्यापन करने के लिए व होल्ड/फ्रिज धनराशि को न्यायालय के आदेश के अनुपालन में पीड़ित को रिलीज करने के सम्बन्ध में मीटिंग की, साथ ही शाखा प्रबंधकों को सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया ।