कौशाम्बी,
एडीएम ने धान क्रय केन्द्रों का किया निरीक्षण ,PCF जिला प्रबंधक,सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी,
यूपी के कौशाम्बी एडीएम (वि0/रा0) अरूण कुमार ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी के साथ नवीन मंडी ओसा में संचालित धान क्रय केन्द्रों तथा सरसवां ब्लाक में संचालित पी0सी0एफ0 के धान क्रय केन्द्र-पश्चिम शरीरा एवं बैरमपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया।
मंडी परिसर में बनाये गये धान क्रय केन्द्रों पर खरीद हो रही थी तथा सी0एम0आर0 के क्रय केन्द्र पश्चिम शरीरा और बैरमपुर पर धान खरीद बहुत कम पायी गयी। पश्चिम शरीरा केन्द्र में 05 किसानों से मात्र 166.40 कुन्तल तथा बैरमपुर में केवल 01 किसान से 25.00 कुन्तल धान की खरीद हुई है। इस पर एडीएम ने नाराजगी प्रकट करते हुये केन्द्र प्रभारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए धान क्रय की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दियें।
इसके साथ ही उन्होंने धान क्रय में लापरवाही/धीमी प्रगति पाये जाने पर पी0सी0एफ0 के जिला पबंधक नितेश कुमार तथा सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता श्री राजेन्द्र कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दियें।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुधांशु शेखर चौबे ने बताया कि जनपद में अभी तक कुल 3853.10 मी0टन धान की खरीद की गयी है, जो निर्धारित लक्ष्य 58000 मी0टन के सापेक्ष 6.64 प्रतिशत हैं। पी0सी0एफ0 के क्रय केन्द्रों पर 2.24 प्रतिशत तथा यू0पी0एस0एस0 के क्रय केन्द्रों पर 2.60 प्रतिशत की खरीद हुई है, जो अत्यधिक कम है।
एडीएम द्वारा सभी एजेन्सी प्रभारियों को चेतावनी दी गयी है कि धान खरीद में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेंगी।