कौशाम्बी,
एडीएम ने सम्बन्धित अधिकारियों को शीत लहर के दृष्टिगत कम्बल वितरण,अलाव जलवाने एवं शेल्टर होम/रैन बसेरो की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के दिये निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी एडीएम (वि0/रा0) अरूण कुमार गोंड ने शासनादेश के अनुसार समस्त समस्त एसडीएम/तहसीलदार, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सहा0 सम्भागीय परिवहन अधिकारी एवं समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत अधिकारियों को जनपद में शीतलहरी/ठंड/पाला से निराश्रित/असहाय/कमजोर/गरीब व्यक्तियों/परिवारों को राहत पहुॅचाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये है।
उन्होंने निम्मानुसार आवश्यक दिशा-निर्देश दियें है-ठण्ड के मौसम में कोई भी व्यक्ति रात में सड़क अथवा फुटपाथ पर सोता हुआ नजर न आये। रैन बसेरों, शेल्टर होम में रूकने वाले कमजोर वर्ग के लोगों को ठण्ड से बचाव के लिए-गददे, कम्बल, स्वच्छ पेयजल, शौचालय एवं किचन आदि की व्यवस्था निःशुल्क हो तथा इन रैन बसेरों के आस-पास अलाव जलाने की भी व्यवस्था की जाय।
समस्त रैन बसेरों/शेल्टर होम में केयर टेकर की तैनाती की जाय, जिसका नाम, पदनाम एवं मोबाइल नम्बर रैन बसेरों/शेल्टर होम के गेट पर अवश्य चस्पा कराया जाय। रात्रि में जनपद/तहसील/निकाय के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा रैन बसेरों/शेल्टर होम का औचक निरीक्षण किया जाय। रैन बसेरों/शेल्टर होम के केयर टेकर के पास निरीक्षण रजिस्टर भी रखा जाय, जिसमें अधिकारी अपनी निरीक्षण टिप्पणी भी अंकित करें। समस्त चिकित्सालयों, मेडिकल कालेजों, बस स्टेशनों, रेलवे स्टेशनों, श्रमिकों के कार्य स्थलों एवं बाजारों में रैन बसेरा/शेल्टर होम संचालित किये जाय। रैन बसेरों के आस-पास एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पर्याप्त अलाव समय से प्रतिदिन जलाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। रैन बसेरों/शेल्टर होम में रूकने वाले व्यक्तियों को ठण्ड से बचाने एवं आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए समस्त उपाय यथा-साफ-साफई, स्वच्छ बेडशीट, कम्बल, गरम पानी, शौचालय, प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था आदि का प्रबन्ध किया जाय। बेडशीट, कम्बल इत्यादि की सफाई धुलाई नियमित रूप से करायी जाय।
रैन बसेरों शेल्टर होमों में महिलाओं एवं पुरुषों के सोने व शौचालय आदि की भी अलग-अलग व्यवस्था की जाय। निर्बल, निराश्रित, असहाय तथा कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों को अत्यधिक ठण्ड व शीतलहरी से बचाने के लिए निशुल्क कम्बल व अन्य सामग्री का वितरण किया जाय। ठण्ड से बचाव संबंधी सामग्री वितरण के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग प्राप्त किया जाय।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शीतलहर से बचाव के लिए समस्त तैयारियां तत्काल पूर्ण कराते हुये रैन बसेरों/शेल्टर होम एवं अलाव जलाये जाने वाले स्थानों तथा कम्बल वितरण आदि की सूचना/फोटोग्राफ तत्काल कार्यालय एडीएम (वि0/रा0) को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, कार्यो में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय।