कौशाम्बी,
डीएम ने बच्चो को पिलाई विटामिन A की खुराक,9 माह से 5 साल तक के बच्चों को की विशेष खुराक पिलाने की अपील,
यूपी के कौशाम्बी जिले में प्राथमिक विद्यालय बबुरा पर डीएम मधुसूदन हुल्गी एवं उनकी पत्नी दीपिका ने विटामिन A की खुराक पिलाए जाने के संपूर्ण कार्यक्रम चरण दिसंबर 2024 का फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर डीएम ने बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाया। इसके साथ ही उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि 9 माह से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को विटामिन-ए की विशेष खुराक जरूर पिलायें। उन्होंने कहा कि विटामिन-ए की खुराक से बच्चों को एनीमिया, पैरामीटर एवं हीमोग्लोबिन जैसी बीमीरिया नहीं हांगी, जिससे बच्चों का मांसिक विकास होगा एवं बच्चे पढेंगे और आगे बढ़ेंगे।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ संजय कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेन्द्र कुमार कुशवाहा, डॉ0 सुनील सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।