डीएम ने बैनामा विलेखों का स्थलीय निरीक्षण कर किया सत्यापन,स्टाम्प शुल्क एक करोड़ दस लाख कम पाए जाने पर स्टाम्प वाद दर्ज करने एवं वसूली के दिए निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम ने बैनामा विलेखों का स्थलीय निरीक्षण कर किया सत्यापन,स्टाम्प शुल्क एक करोड़ दस लाख कम पाए जाने पर स्टाम्प वाद दर्ज करने एवं वसूली के दिए निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने जनपद के विभिन्न उपनिबन्धक कार्यालयों में पंजीकृत होने वाले विक्रय विलेखों में सबसे बडे़ मूल्य के विक्रय विलेख में से 02 विक्रय विलेख सख्या-6893/2024 एवं विलेख संख्या-7434/2024 का सत्यापन किया ।

जिसमें से संख्या-7434/2024 पंजीकृत  29.11.2024 विक्रीत गाटा संख्या-2009 रक्बा 0.570हे0 में से 0.0229हे0 यानि 229 वर्गमीटर स्थित सम्पत्ति मौजा-पाता, परगना करारी तहसील मंझनपुर जनपद कौशाम्बी में वर्णित सम्पत्ति का स्थलीय निरीक्षण सहायक आयुक्त स्टाम्प एवं एसडीएम मंझनपुर के साथ किया।जिसमें से एक विक्रय विलेख मौजा पाता मुख्य सड़क पर स्थित है, जो भूखण्ड के रूप में स्थित कस्बा मंझनपुर मौके के अनुसार सही पाया गया।

जबकि एक विक्रय विलेख जिसमें ओपोलो हस्पिटल का बैनामा हुआ है, सर्किल दर सूची के प्रावधानों से आंगणित करने पर 1,09,910-00 राजस्व कमी पायी गयी। जिस पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए स्टाम्प अधिनियम के सुसंगत प्राविधानों के अधीन स्टाम्पवाद दर्ज कर कमी स्टाम्प शुल्क वसूली के लिए कार्यवाही करने के निर्देश सहायक आयुक्त स्टाम्प को दियें।

इस अवसर पर एसडीएम मंझनपुर आकाश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor