कौशाम्बी,
डीएम ने PCF,UPSS की स्थिति बहुत खराब मिलने पर ,सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के दियें निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में उदयन सभागार में खाद्य एवं रसद विभाग, आपूर्ति एवं विपणन शाखा विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में डीएम ने खाद्य एवं रसद विभाग की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा के दौरान धान क्रय केन्द्रों के मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत धान क्रय केन्द्रों से चावल मिलों को धान प्रेषण तथा भारतीय खाद्य निगम को चावल के सम्प्रदान की क्रय संस्था पी0सी0एफ0 तथा यू0पी0एस0एस0 की स्थिति खराब पाये जाने एवं पूर्व में दिये गये निर्देशों के बावजूद भी क्रय केन्द्र प्रभारियों के विरूद्ध कार्यवाही न किये जाने के कारण सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने के निर्देश दिये।
डिप्टी आरएमओ द्वारा बताया गया कि पी0सी0एफ0 द्वारा क्रय किये गये धान के सापेक्ष मात्र 57.56 प्रतिशत धान सम्बद्ध राइस मिलों को तथा 57.64 प्रतिशत सी0एम0आर0 भा0खा0नि0 को प्रेषित कराया गया है। क्रय संस्था यू0पी0एस0एस0 द्वारा क्रय किये गये धान के सापेक्ष 46.40 प्रतिशत धान सम्बद्ध राइस मिलों तथा 40.30 प्रतिशत सी0एम0आर0 भा0खानि0 में प्रेषित कराया गया है।
डीएम ने क्रय केन्द्रों पर क्रय किये गये धान के सापेक्ष देय सी0एम0आर0 का सम्प्रदान तेजी से कराते हुए क्रय केन्द्रों से राइस मिलों को शत-प्रतिशत धान का सम्प्रदान अविलम्ब कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनान्तर्गत 01 मार्च 2025 से प्रारम्भ होने वाले गेहूॅ खरीद के दृष्टिगत गतवर्ष के सापेक्ष अवशेष गेहूॅ क्रय केन्द्रों का अनुमोदन कराने तथा गेहूॅ विक्रय के लिए कृषक पंजीकरण बढाये जाने के भी निर्देश दिये।जनपद में 21 गेहूॅ क्रय केन्द्र अनुमोदित हुये है, जबकि गतवर्ष 50 गेहूॅ क्रय केन्द्र संचालित किये गये थे। उन्हांने गतवर्ष के अनुरूप गेहॅू क्रय केन्द्रों की स्थापना अविलम्ब कराये जाने के लिए जिला खाद्य विपणन अधिकारी एवं समस्त क्रय संस्थाओं के प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
आपूर्ति विभाग की समीक्षा के दौरान डीएम ने रिक्त उचित दर दुकानों की नियुक्ति किये जाने, अवशेष मॉडल शॉप का निर्माण किये जाने तथा नये राशनकार्ड के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने राशन कार्ड के लिए लंबित 12023 आवेदनों एवं संशोधन के लिए लंबित 16253 आवेदनों पर अविलम्ब निर्णय लिये जाने के विषय में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने सभी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षक को निर्देशित किया कि क्षेत्र भ्रमण करें, उसके दौरान आगनबाडी, स्कूल, पी0एच0सी0/सी0एच0सी0 सेंटर, कोटे की दुकान का निरीक्षण करें तथा आई0जी0आर0एस0 के अन्तर्गत सी श्रेणी एवं असन्तुष्ट फीडबैक का स्थलीय परीक्षण करें।
बैठक में एडीएम (वि/रा0) अरूण कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, सहकारिता, समस्त क्रय संस्था प्रभारी, समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, समस्त पूर्ति निरीक्षक, समस्त क्षेत्रीय विपणन अधिकारी एवं समस्त विपणन निरीक्षक उपस्थित रहें।