कौशाम्बी,
जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक में नगर पालिका मंझनपुर ईओ के अनुपस्थित रहने पर डीएम ने वेतन रोकने के दिए निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने उदयन सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक की। डीएम ने उद्यमियों की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दियें। बैठक में ईओ नगर पालिका परिषद, मंझनपुर के अनुपस्थित पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए वेतन रोकने के निर्देश दियें।
बैठक में उपायुक्त उद्योग ने बताया कि निवेश मित्र पोर्टल पर विगत एक माह में कुल 1559 प्रकरण प्राप्त हुए है, जिसमें से 23 प्रकरण विभिन्न विभागों के स्तर पर लम्बित है, जिसमें से श्रम विभाग के-04, कृषि विभाग के-06, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के-06, अग्निशमन विभाग के-01, उ0प्र0 पावर कार्पोरेशन लि0 के-01, ग्राउण्ड वाटर विभाग के-02 एवं बाटमाप विभाग के-01 प्रकरण सम्मिलित हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को पोर्टल पर लम्बित प्रकरण प्राथमिकता के आधार पर समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिये।
डीएम ने उपायुक्त उद्योग को विभिन्न योजनाआें के अन्तर्गत प्राप्त ऋण आवेदनो को बैंको से समन्वय कर निस्तारित कराने के निर्देश दियें। उन्होंने सीएम युवा योजना, पीएम सूर्यघर योजना एवं अपार आईडी योजना के अन्तर्गत लोगों को लाभान्वित कराये जाने तथा अपने-अपने वार्डों का भ्रमण कर सभी प्रकार की समस्याओं का निस्तारण कराने के निर्देश समस्त अधिशासी अधिकारियों को दियें।
इस अवसर पर सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव, एडीएम अरूण कुमार,एसडीएम आकाश सिंह, सीओ मंझनपुर शिवांश एवं उपायुक्त उद्योग सहित अन्य अधिकारी तथा व्यापारी उपस्थित रहें।