डीएम ने ब्लॉक में तैनात अधिकारियों द्वारा कार्यों में लापरवाही बरतने तथा जनपद में रात्रि निवास न करने वाले कुल 31 अधिकारियों के वेतन एवं एच0आर0ए0 रोकने के दिये निर्देश

कौशाम्बी,

डीएम ने ब्लॉक में तैनात अधिकारियों द्वारा कार्यों में लापरवाही बरतने तथा जनपद में रात्रि निवास न करने वाले कुल 31 अधिकारियों के वेतन एवं एच0आर0ए0 रोकने के दिये निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने एनआईसी सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत जिला स्वच्छता समिति की बैठक की।

बैठक में डीएम ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में अवशेष एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त धनराशि से कराये गए कार्यों की समीक्षा कर अवशेष रह गये सभी पात्र लोगों को व्यक्तिगत शौचालय से लाभान्वित कराने के निर्देश दिए।

सभी विकास खण्डों में कार्यरत अधिकारियों द्वारा सरकार की योजनाओं में रूचि न लेने वाले एवं विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने वाले तथा जनपद में रात्रि निवास न करने वाले कुल 31 अधिकारियों-ए0डी0ओ0 पंचायत, ए0डी0ओ0 समाज कल्याण, ए0डी0ओ0 को-आपरेटिव एवं जे0ई0 सहित अन्य अधिकारियों के खिलाफ कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी का वेतन एवं एच0आर0ए0 रोकने के साथ ही सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दियें।

बैठक में जिला पंचायतीराज अधिकारी अनिल कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि 2024-25 में लक्ष्य 19406 के सापेक्ष कुल 22606 शौचालयों का लक्ष्य निर्धारित हुआ है। भारत सरकार के पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों में से 17542 व्यक्ति पात्र पायें गयें, जिनकी एम0आई0एस0 करा दी गयी है, जिसमें से 11885 लाभार्थियों को 02 चरणों में पी0एफ0एम0एस0 के माध्यम से प्रथम किश्त एवं 4750 लाभार्थियों को दोनों किश्त की धनराशि लाभार्थियों के खाते में अवमुक्त कर दी गयी है एवं अभी भी एम0आई0एस0 के सापेक्ष 5651 लाभार्थियों को प्रथम किश्त एवं 7135 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त की धनराशि अवमुक्त किया जाना अवशेष है।

उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत शौचालयों की रेट्रोंफिटिंग के अन्तर्गत पंचायत सहायको द्वारा अभियान में कुल चयनित 423690 लाभार्थियों के शौचालयों का सत्यापन कराया जाना था, जिसके सापेक्ष 407651 लाभार्थियों का सत्यापन किया जा चुका है, अवशेष 16039 लाभार्थियों के शौचालायों का सत्यापन प्रक्रियाधीन है। उन्होंने कहा कि अब तक वित्तीय वर्ष-2024-25 में कुल 173 ग्राम पंचायतों के अन्तर्गत 287 ग्रामों को मॉडल ग्राम बनाये जाने के निर्देश दियें गये।

इस अवसर पर सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव, उपायुक्त स्वतः रोजगार  सुखराज बन्धु, प्रभागीय वनाधिकारी रामसिंह यादव एवं सभी विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारी,एवं सदस्यो सहित अन्य सम्बधित अधिकारी उपस्थित रहें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor