डीएम ने कंपोजिट विद्यालय सिंघिया,उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर असवा तथा प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय समदा का किया औचक निरीक्षण,कई के रोके वेतन ,एक को किया निलंबित,

कौशाम्बी,

डीएम ने कंपोजिट विद्यालय सिंघिया,उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर असवा तथा प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय समदा का किया औचक निरीक्षण,कई के रोके वेतन ,एक को किया निलंबित,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने शनिवार को उच्च प्राथमिंक विद्यालय मोहम्मदपुर असवा, कंपोजिट विद्यालय सिंघिया तथा प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय समदा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने डिजिटल उपस्थिति रजिस्टर, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति व साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को देखा।

प्राथमिक विद्यालय-समदा, के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में पायी गयी कमियों पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुये प्राथमिक विद्यालय-समदा के प्रधानाध्यापक भोला नाथ के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। डीएम द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी-मंझनपुर की जांच आख्या में भोला नाथ प्र०अ०, प्राथमिक विद्यालय-समदा को निलम्बित कर दिया गया।

इसी प्रकार उच्च प्राथमिक विद्यालय-समदा के निरीक्षण के दौरान वहा पर छात्र उपस्थिति सन्तोषजनक नहीं पायी गयी। खण्ड शिक्षा अधिकारी-मंझनपुर की जांच आख्या द्वारा अनीता देवी इ०प्र०अ०, उच्च प्राथमिक विद्यालय-समदा का माह फरवरी 2025 का वेतन अवरुद्ध कर दिया गया है।

इसी प्रकार कम्पोजिट विद्यालय-सिंघिया आमद करारी के निरीक्षण के दौरान छात्र उपस्थिति सन्तोषजनक नहीं पायी गयी। खण्ड शिक्षा अधिकारी-सिराथू की जांच आख्या के क्रम भीम प्रकाश इ०प्र०अ०, कम्पोजिट विद्यालय-सिंधिया आमद करारी, का माह फरवरी 2025 का वेतन अवरुद्ध कर दिया गया है।

उच्च प्राथमिक विद्यालय-मोहम्मदपुर असवॉ के निरीक्षण के दौरान छात्र उपस्थिति सन्तोषजनक नहीं पायी गयी तथा श्वेता चौधरी स०अ० अनुपस्थित पायी गयीं। खण्ड शिक्षा अधिकारी-मूरतगंज की जांच आख्या के क्रम में पंचवटी पाण्डेय इ०प्र०अ०, तथा श्रीमती श्वेता चौधरी स०अ०. कम्पोजिट विद्यालय-मोहम्मदपुर असवॉ, विकास खण्ड-मूरतगंज का माह फरवरी 2025 का वेतन अवरुद्ध कर दिया गया है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor