कौशाम्बी,
APAAR आईडी का कार्य न करने वाले 8 विद्यालयों की मान्यता होगी समाप्त,डीएम के आदेश पर विभाग ने की कार्रवाई,
यूपी के कौशाम्बी जिले में शनिवार को मंझनपुर ब्लॉक खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार गुप्ता ने अपार सृजन का कार्य न करने वाले मान्यता प्राप्त विद्यालयों की मान्यता समाप्त करने की संस्तुति की है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजे गए पत्र में शैक्षिक सत्र 2024-25 में यू-डायस पोर्टल के माध्यम से ओटोमैटेड परमानेन्ट एकेडमिक रजिस्ट्री (APAAR) आई०डी० सृजन किये जाने हेतु विभिन्न माध्यमों से समय-समय पर समस्त विद्यालयों को निर्देशित किया गया है,परन्तु बार-बार निर्देशित किये जाने के बाद भी आठ मान्यता प्राप्त विद्यालयों द्वारा अब तक (APAAR) आई०डी० सृजन का कार्य प्रारम्भ ही नहीं किया गया है।
अपने पत्र में खंड शिक्षा अधिकारी ने अलीको पब्लिक स्कूल अगियौना,बनवारी लाल दिनेश सिंह विद्यालय टेवा,भारती शिक्षा निकेतन समदा,रामनिरंजन विद्यालय शुक्लन का पूरा,रामकन्या प्राथमिक विद्यालय भरसवां,गुलाब धर्मदास कन्या विद्यालय,रामकुमार भार्गव जूनियर हाईस्कूल भरसवा की मान्यता समाप्त करने की संस्तुति की है।